1,938 total views
Hepatitis-B Series Page-1st
हेपेटाइटिस- बी रोग क्या है?

हेपेटाइटिस यह एक गंभीर बीमारी है, जो हेपेटाइटिस बी नामक वाइरस के संक्रमण से होती है। वैसे इस रोग से पूरा विश्व ग्रस्त है। लेकिन यह विकासशील और गरीब देशों मे अधिक पाया जाता है। यह भी देखा गया है। ये रोग उच्च जीवन स्तर वाले लोगों मे कम और निचले और गरीब लोगों मे अधिक होता है। इसलिए ये आस्ट्रेलिया, अमेरिका, यूरोप मे कम और और दक्षिण-पूर्वी एशिया जैसे भारत, चीन, पाकिस्तान इत्यादि देशो मे ज्यादा पाया जाता है।
इस बीमारी से ग्रस्त 25% से 30% लोगों की पुराने लिवर हेपेटाइटिस (क्रोनिक हेपेटाइटिस) सिरोसिस और लिवर कैंसर की बजह से मौत हो जाती है। कुछ देशों जैसे अफ्रीका, दक्षिण पूर्वी-एशिया इत्यादि मे लिवर कैंसर लोगों की मौत का प्रमुख कारण है।
कुछ मेडीकल वैज्ञानिकों के द्वारा ऐसा कहा गया है, की यदि एस रोग के बचाव के तरीकों द्वारा निपटा ना गया तो कुछ सालों मे ही दुनिया मे लगभग पचास करोड़ व्यक्ति हेपेटाइटिस-बी के वाइरस से ग्रस्त हो जाएंगे। अभी 4 करोड़ से ऊपर व्यक्ति प्रतिवर्ष इससे संक्रमत हो रहे हैं।
भारत मे हेपेटाइटिस रोग की समस्या

हमारे भारत देश में ये रोग एक प्रमुख समस्या है। National Virus Institute Pune के एक अध्ययन के अनुसार देश के आबादी में 0.6 प्रतिशत से लेकर 5.8 प्रतिशत लोगों मे आस्ट्रेलिया एंटीजन के परिणाम पोसिटव मिले थे। यह बीमारी भारत मे कई जगह बहुत ज्यादा देखने को मिल रही है कुछ ऐसे इलाके हैं,जहां पर पूरे का पूरा गाँव इस रोग से ग्रस्त हो चुका है।